बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये ।
1. कपास के उत्पादन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त देश कौन-सा है?
(a) मिस्र
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) रूस
2. हाथ से कताई करने के बाद मानव ने किस यंत्र से कताई करना प्रारम्भ किया?
(a) डिल से
(b) सूई से
(c) तकली से
(d) इनमें से कोई नहीं
3. तकली को किस प्रकार का यंत्र माना जाता है
(a) विद्युत चालित यन्त्र
(b) स्वचालित यन्त्र
(c) हस्तचलित यन्त्र
(d) उपरोक्त सभी
4.निम्न में कौन-सा तथ्य तकली के सन्दर्भ में सत्य नहीं है -
(a) यह 7 इन्च लम्बी छड़ होती है। इसके निचले सिरे पर एक गोलाकार चकती लगी रहती है।
(b) छड़ के एक सिरे पर हुक लगा रहता है।
(c) तकली के द्वारा सूत में ऐंठन नहीं आती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
5. तकली द्वारा धागा बनाने में क्या अधिक खर्च होता है -
(a) समय
(b) शक्ति
(c) श्रम
(d) इनमें से सभी
6. तकली की खोज से सन्तुष्ट न होने पर मनुष्य ने सूत कातने के लिए किस यंत्र की खोज की?
(a) करघा की
(b) चरखा की
(b) शटल करघा की
(d) आधुनिक मशीन की
7. चरखे से किस प्रकार की धागा प्राप्त नहीं होता था?
(a) बारीक
(b) सुन्दर
(c) अधिक ऐंठन वाला
(d) चमकीला
8. तकली से धागा बनाने के लिए उसके हुक में क्या फंसाया जाता है?
(a) रेशम
(b) ऊन
(c) रुई की पोनी
(d) लिनन
9. चरखों का प्रयोग किया गया-
(a) स्कूलों में
(b) हस्तकरघा केन्द्रों में
(c) बाजार में
(d) इनमें से सभी
10. चरखे के बाद मानव ने अपनी आवश्यकता व अनुभवों का प्रयोग करके निम्न में से किस का अविष्कार किया?
(a) स्वचालित मशीन का
(b) विद्युत चलित मशीन का
(c) तकली का
(d) ड्रिल मशीन का
11. कपास के रेशे प्राप्त किये जाते हैं-
(a) फूल से
(b) कली से
(c) बीज से
(d) कोए से
12. आज के समय में धागे से वस्त्र (परिधान) बनाने तक की प्रत्येक प्रक्रियाएँ किससे होती हैं?
(a) हाथों से
(b) चरखे से
(c) आधुनिक मशीनों से
(d) करघों से
13. मशीन से वस्त्र बनाने में कौन सी क्रिया/ क्रियाएँ होती हैं?
(a) धुनाई सफाई
(b) कंघी, ऐंठन
(c) खींचना, सुलझाना
(d) उपरोक्त सभी
14. धागा निर्माण करने में कितनी प्रक्रियाओं का प्रयोग होता है?
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5
15. फिलामेण्ट के तन्तुओं से जो वस्त्र प्राप्त होते हैं उनकी मुख्य विशेषताएं हैं-
(a) उनकी चिकनी सतह
(b) उनका देर से गन्दा होना
(c) उनका चमकदार होना
(d) उपरोक्त सभी
16. फिलामेण्ट तन्तु की औसतन लम्बाई कितनी होती है?
(a) 1000 से 4000 फीट
(b) 1200 से 6000 फीट
(c) 1500 से 2000 फीट
(d) 1600 से 4000 फीट
17. प्रायः फिलामेण्ट तन्तु कृत्रिम तन्तु विधियों से बनाये जाते हैं अपितु इसका अपवाद कौन सा रेशा है?
(a) कपास
(b) जूट
(c) सन
(d) रेशम
18. रेशम प्राकृतिक तन्तुओं में सर्वाधिक लम्बा होता है। इसे किस तन्तु के प्रकार में रखा जाता है?
(a) फिलामेण्ट
(b) स्टेपल फाइबर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
19. स्टेपल फाइबर किसे कहते हैं?
(a) वे रेशे जो लम्बे होते हैं।
(d) वे रेशे जो मोटे और कम ऐंठन वाले होते हैं।
(c) वे रेशे जो काफी छोटे होते हैं।
(b) वे रेशे जो चमकदार होते हैं।
20. किस रेशे के अतिरिक्त अन्य सभी रेशे स्टेपल फाइबर कहलाते है?
(a) रेशम
(b) रेयान
(c) लिनन
(d) सन
21. स्पन यार्न कैसे बनता है?
(a) फिलामेण्ट फाइबर को बँटकर
(b) स्टेपल फाइबर को बँटकर
(c) रेशम के तन्तु से
(d) एक्रोलिन के तन्तु से
22. रोएँदार वस्त्र किससे बनते हैं?
(a) फिलामेण्ट फाइबर से
(b) पॉलिस्टर के तन्तुओं से
(c) स्टेपल फाइबर से
(d) रेशम के तन्तुओं से
23. क्रेब फाइबर से किस प्रकार के तन्तु बनते हैं?
(a) भद्दे
(b) खुरदरे
(c) कुंचित तल वाले
(d) ये सभी
24. फिलामेण्ट तन्तु या स्टेपल फाइबर को किस प्रक्रिया से गुजरने के बाद धागे के रूप में प्राप्त किया जाता है?
(a) बटाई प्रक्रिया
(b) कताई प्रक्रिया
(c) स्पीनेरेट से निकालने की प्रक्रिया
(d) उपरोक्त सभी
25. चिकने तल वाले वस्त्रों का निर्माण करने के लिए सूत को किस तरह से तैयार करना चाहिए?
(a) सूत को काफी ढीला छोड़ना चाहिये ।
(b) कम ऐंठन वाले सूत का प्रयोग करना चाहिये ।
(c) सूत में प्रति इंच अधिक बाँट दिये जाने चाहिये ।
(d) क्रेप सूत का प्रयोग करना चाहिये ।
26. धागे में उपस्थित ऐंठन धागे की किस का सूचक है -
(a) वस्त्र की मजबूती तथा सुन्दरता का
(b) वस्त्र के टिकाऊपन तथा ऐंठन का
(c) ऐंठन की मात्रा का
(d) उपरोक्त सभी
27. धागे पर ऐंठन किस दिशा को दी जाती है?
(a) दाहिनी तरफ
(b) बायीं तरफ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
28. धागे पर दाहिनी तरफ दी जाने वाली ऐंठन अंग्रेजी के किस अक्षर के समान दिखाई देती है?
(a) S
(b) Z
(c) P
(d) L
29. धागे पर बायीं तरफ दी जाने वाली ऐंठन अंग्रेजी के किस अक्षर के समान दिखाई देती है?
(a) S
(b) Z
(c) P
(d) L
30. क्रेब फाइबर में कितनी ऐंठन दी जाती है -.
(a) अत्यधिक
(b) कम
(c) बहुत कम
(d) बिल्कुल नहीं
31. धागे में ऐंठन की गणना प्रति इंच के अनुसार की जाती है और ऐंठन के आधार पर धागे की श्रेणियों का निर्धारण किया जाता है। यदि धागे में अत्यधिक ऐंठन दे दी जाती है तो धागे पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है -
(a) धागा टूट जाता है ।
(b) धागा मजबूत हो जाता है।
(c) धागा कमजोर पड़ जाता है।
(d) धागा खुरदुरा हो जाता है।
32. निम्न श्रेणी के धागे पर प्रति इंच कितनी ऐंठन दी जाती है?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 7
33. मध्यम श्रेणी के धागे पर प्रति इंच कितनी एंठन दी जाती है
(a) 7
(b) 12
(c) 6
(d) 3
34. ऐंठन की मात्रा को नियंत्रित करने के लिये किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है -
(a) घडी का
(b) रिमोट का
(c) रेग्यूलेटर का
(d) स्टेपलाइज़र का
35. उच्च श्रेणी का धागा बनाने के लिये उस पर कितनी ऐंठन की आवश्यकता होती है?
(a) 14
(b) 10
(c) 17
(d) 12
36. धागे बनाने के कितने प्रकार होते हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2
37. काट्स वूल किसको मिलाकर तैयार किया जाता है?
(a) कपास और ऊन को
(b) रुई व रेशों को
(c) धागे व ऊन को
(d) इनमें से कोई नहीं
38. स्टेपल फाइबर को किस वैज्ञानिक ने परिभाषित किया?
(a) वीडर ने
(b) हॉलेन व सैडबर ने
(c) डेसापिसज ने
(d) वेबर क्रास ने
39. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है -
(a) कपास के रेशे की लम्बाई " से 22 तक होती है।
(b) ऊन के तन्तु की लम्बाई 1" से 8" तक होती है
(c) फिलामेण्ट तन्तु प्रायः 1000 से 4000 कीट तक लम्बा होता है।
(d) उच्च श्रेणी का धागा बनाने में 14 ऐंठन की आवश्यकता होती है।
40. निश्चित वजन पद्धति में वर्ज़न किस मानक के द्वारा लिया जाता है?
(a) किलो में
(b) ग्राम में
(c) पाउण्ड में
(d) मीटर में
41. निश्चित लम्बाई की पद्धति में वजन को इकाई मानते हैं। इसे किस से व्यक्त किया जाता है?
(a) किलोग्राम
(b) पाउण्ड
(c) डिनायर
(d) काउण्ट
42. स्ट्रिच धागे बनाने के लिये किस विधि का प्रयोग किया जाता है?
(a) प्राकृतिक विधि का
(b) कृत्रिम विधि का
(c) सम्मिश्रत विधि का
(d) साधारण विधि का
43. काट्स्कूल वस्त्र किस विधि से तैयार किया जाता है?
(a) सम्मिश्रित धागा बनाने की विधि से
(b) स्ट्रेच धागों के द्वारा
(c) साधारण धागा बनाने की विधि से
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
44. नमी परीक्षण किया जाता है -
(a) रेशमी वस्त्रों पर
(b) ऊनी वस्त्रों पर
(c) लिनन एवं सूती वस्त्रों पर
(d) नायलॉन के वस्त्रों पर
45. जब बिना ऐंठन वाले धागे को अत्यधिक ऐंठन वाले धागे पर इतना कसकर लपेट दिया जाता है कि निचला धागा दिखाई नहीं देता तो इस प्रकार के धागे को कहते हैं -
(a) स्लब धागा
(c) रेटीन धागा
(b) स्पाइरल धागा
(d) फ्लेक धागा.
46. किस धागे के निर्माण में ऐंठन वाले दो सूत्रों का प्रयोग किया जाता है? इसमें से एक सूत्र आधारीय कार्य करता है और दूसरा गांठे लगाने का कार्य करता है।
(a) स्लब धागा
(b) रेटीन धागा
(c) फ्लेक धागा
(d) गाँठ वाला धागा
47. यरदवा, किसाना तथा मगरन क्या है?
(a) चरखों के नाम
(b) आधुनिक डिजाइन
(c) भेडों के नाम
(d) इनमें से कोई नहीं
48. जब दो या दो से अधिक रंग के धागों की आपस में बाँट दिया जाता है तो वे कहलाते हैं-
(a) ग्रेण्डेल धागे
(b) रेटीन धागे
(c) फ्लेक धागे
(d) स्लब धागे
49. टैक्सचर्ड धागे में किस तन्तु का प्रयोग किया जाता है?
(a) नायलॉन
(b) लिनन
(c) पॉलिस्टर
(d) रेशम
50. किस प्रक्रिया में तन्तुओं को सुलझाया जाता है और अशुद्धियों को अलग किया जाता है?
(a) कार्डिंग में
(b) कॉबिग में
(c) खींचकर निकालने में
(d) घुमाव दोनों में
51. 'ड्राइंग आउट' किसे कहते हैं?
(a) इसमें छोटे तथा बड़े रेशों को एक-साथ बाँट दिया जाता है।
(b) छोटे तथा बड़े तन्तुओं को अलग करने की प्रक्रिया होती है
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
52. कताई का कार्य किसके द्वारा होता है?
(a) रिंग फ्रेम मशीन द्वारा
(b) म्यूल फ्रेम मशीन द्वारा
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
53. रिंग फ्रेम मशीन से क्या किया जाता है?
(a) श्रेष्ठ मूल्यवान वस्त्र का उत्पादन
(b) विपुल उत्पादन
(c) विशेष कार्य के लेगों के लिए वस्त्र का उत्पादन
(d) उपरोक्त सभी
54. म्यूल फ्रेम से किस प्रकार के वस्त्रों के लिए धागे तैयार किये जाते हैं?
(a) श्रेष्ठ एवं मूल्यवान वस्त्रों के लिये
(b) घटिया वस्त्रों के उत्पादन के
(c)घर की सफाई के वस्त्रों के लिए
(d) रसोई घर की सफाई के वस्त्रों के लिए
55. कताई के बाद धागे को भेजा जाता है -
(a) कार्डिंग के लिए
(b) कॉबिग के लिए
(c) बुनाई के लिए
(d) सिलाई के लिए
56. बुनाई के पश्चात् जब कपड़ा करघे से उतारा जाता जाता है तो वह खुरदरा, चमकहीन, बेजान सा दिखता है तो उसे क्या कहा जाता है?
(a) ग्रे
(b) खुरदरा वस्त्र
(c) नया वस्त्र
(d) उपरोक्त सभी
57. टैक्सटाइल शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(a) फ्रांसीसी भाषा से
(b) चीनी भाषा से
(c) लैटिन भाषा से
(d) रूसी भाषा से
58. टेक्सटाइल का शाब्दिक अर्थ होता है -
(a) रेशों अथवा तन्तुओं से निर्मित कपड़े
(b) तन्तुओं का आधुनिकीकरण
(c) प्राकृतिक एवं रासायनिक विधि से तन्तुओं का विकास करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
59. किस परीक्षण द्वारा लिनन और कपास के तन्तुओं में अन्तर पहचाना जाता है?
(a) अम्ल का प्रभाव देखकर
(b) क्षार का प्रभाव देखकर
(c) निष्पीडन परीक्षण द्वारा
(d) सूर्य के प्रकाश में देखकर ।
60. शिकन परीक्षण में किस वस्तु का उंगलियों के मध्य दबाया जाता है?
(a) बीज को
(b) वस्त्र को
(c) कच्ची सामग्री को
(d) उपरोक्त सभी
61. कपास का पौधा होता है.
(a) छमाही
(b) एकवर्षीय
(c) द्विवर्षीय
(d) त्रिवर्षीय
62. जब कताई की प्रक्रिया की जाती है तब किस तरह की जलवायु की आवश्यकता पड़ती है?
(a) शुष्क व ठण्डी
(b) गर्म व आर्द्र
(c) गर्म व शुष्क .
(d) ठण्डी और आर्द्र
63. कौन-सा कथन असत्य है?
(a) लिनन के उत्पादन में श्रम कम लगता है।
(b) मजबूती में रेशम के बाद लिनन का दूसरा स्थान आता है।
(c) लिनन के वस्त्र चिकने होते हैं।
(d) जलाने पर लिनन का तन्तु देर में झुलसता है।
64. वस्त्र वैज्ञानिक लॉयल ने अपनी पुस्तक माडर्न टैक्सटाइल में सूत को वस्त्र और तन्तु की रिक्तता पाटने वाला .... माना है ।
(a) सेतु
(b) ढाँचा
(c) उपाय
(d) पहाड़
65. वस्त्र निर्माण का कौन-सा सोपान क्रम सही है?
(a) तन्तु → सूत या धागा → वस्त्र
(b) धागा → तन्तु → वस्त्र
(c) वस्त्र → तन्तु → धागा
(d) तन्तु → वस्त्र → धागा
66. वस्त्र बनाने का आधार क्या होता है?
(a) बाना
(b) करघा
(c) ताना
(d) चरखा
67. चरखे का आविष्कार कहाँ और किसने किया था?
(a) यूरोप के वस्त्र वैज्ञानिकों ने
(b) अमेरिका के जुलाहों ने
(c) ग्रीस की गृहणियों ने
(d) भारत के जुलाहों ने
68. निम्न में से किस मशीन के द्वारा एक साथ एक से अधिक चरखों को घुमाया जा सकता था?
(a) स्पिनिंग जेनी
(b) फ्लाइंग शटल
(c) वाटर फ्रेम
(d) म्यूल
69. मोहनजोदड़ो और हड़प्पा से की खुदाई से सूत बनाने का कौन-सा उपकरण प्राप्त हुआ था?..
(a) तकली
(b) चरखा
(c) ओटनी
(d) चक्का
70. आर्द्र कताई किन तन्तुओं के लिए आवश्यक है?
(a) एक्रेलिक तन्तुओं के लिए
(b) रेयॉन के लिए
(c)उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
71. किस प्रक्रिया के अन्तर्गत तन्तुजन्य पदार्थ को खींचकर और आपस में ऐंठकर बनाए हुए लघु आकार और दीर्घाकार तन्तुओं को एक साथ जोड़कर सूत बनाया जाता है?
(a) बुनाई प्रक्रिया
(b) कताई प्रक्रिया
(c) सिलाई प्रक्रिया
(d) उपरोक्त सभी
72. पिघली कताई किन तन्तुओं के लिये उपयोगी होती है?
(a) नायलॉन तन्तुओं हेतु
(b) पॉलिस्टर के तन्तुओं हेतु
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
73. किस कताई में हाथ का श्रम अधिक लगता है जिसमें निम्न क्रियाएँ होती हैं -
स्टेपल तन्तुओं को स्वच्छ एवं समान्तर करना, महीन तन्तुओं को खीचना आदि?
(a) पारम्परिक रिंग कताई में
(b) शुष्क कताई में
(c) आर्द्र कताई में
(d) साधारण कताई में
74. लिनन तन्तु की विशेषता है -
(a) सेल्यूलोज से निर्मित
(b) 12 से 20 तक लम्बाई
(c) टिकाऊपन
(d) उपरोक्त सभी
75. जब रेशों को रासायनिक पदार्थ से स्नान कराके कड़ा किया जाता है तो इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(a) शुष्क कताई
(b) आर्द्र कताई
(c) साधारण कताई
(d) रिंग कताई
76. तन्तु की प्राप्ति से कताई तक का सही क्रम है -
(a) कार्डिंग → खींचना → कंघी करना → घुमाव → कताई
(b) कार्डिंग → कंघी करना → खींचकर निकालना → घुमाव देना → कताई
(c) कंघी करना → कार्डिंग → खींचकर निकालना → घुमाव देना → कताई
(d) घुमाव देना → कार्डिंग → कंघी करना → खींचकर निकालना → कताई ।
77. नोवेल्टी सूत कौन-से होते हैं?
(a) स्टेपल सूत
(b) सिलाई के सूत
(c) बिना ऐंठन के सूत
(d) सजावटी सूत
78. सूक्ष्म धागों हेतु सूक्ष्म सुइयाँ प्रयोग की जाती हैं जिससे वस्त्र पर पड़ता है
(a) अधिक दाब
(b) कम दाब
(c) बहुत कम दाब
(d) दाब नहीं पड़ता
79. वस्त्र को फाइबर के समान ही सिलाई के फाइबर होने से परिधान की सिलाई में किस तरह का प्रभाव देखने को मिलता है?
(a) रंगों का पक्कापन
(b) परिष्कृत स्थापत्य कला
(c) लचीलापन व मजबूती में वृद्धि
(d) उपरोक्त सभी
80. वक्राकार सूत की क्या विशेषता होती है?
(a) बुरी लम्बाई में थोड़ी-थोड़ी दूरी में ढीली ऐंठन दी जाती है।
(b) इनका व्यास निश्चित नहीं होता है
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
81. टेक्सचर्ड धागों के सम्बन्ध कौन सा तथ्य सत्य है?
(a) इसमें प्रायः नायलॉन धागे का प्रयोग होता है
(b) इससे बने वस्त्रों की अवशोषण क्षमता अधिक होती है
(c) इससे बने वस्त्र आरामदायक होते हैं।
(d) उपरोक्त सभी
82. किसी भी सूत्र में जब पृथक रूप से धातु के अवयव विद्यमान रहते हैं तो उसे कहते हैं-
(a) धात्विक सूत
(b) प्लास्टिक सूत
(c) रासायनिक सूत
(d) क्रत्रिम तन्तु
83. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) कार्डिंग तन्तु अपनी मूल अवस्था में उलझे हुए व अशुद्धियों से युक्त होते हैं।
(b) रुई की परतों को पोनी के रूप में परिवर्तित कर दिया जाता है तो एक प्रकार की रेशों से बनी रस्सी जैसी आकृति दिखती है।
(c) कताई सूत निर्माण का अन्तिम चरण होता है।
(d) उपरोक्त सभी
84. लिनन के वस्त्र नष्ट हो जाते हैं
(a) क्षारीय प्रभाव से
(b) अम्लीय प्रभाव से
(c) वायु के प्रभाव से
(d) इनमें से कोई नहीं
85. फ्लाक सूत आमतौर पर इकहरे प्लाई वाले धागे होते हैं, जिनमें असमानान्तर दूरी पर किस वस्तु या पदार्थ के गुच्छे बने होते हैं?
(a) कपास के े
(b) छोटे-छोटे तन्तुओं के
(c) ऊन क
(d) उपरोक्त सभी
86. कपास को समय पर चुना जाय तो धूप के कारण कपास
(a) रंग खराब हो जाता
(b) अनेक अशुद्धियाँ लग जाती हैं
(c) गुणवत्ता कम हो जाती है
(d) उपरोक्त सभी
87. क्रत्रिम तन्तुओं में रंगड़ या घर्षण सहन करने की क्षमता अधिक होने से वस्त्रों की आयु पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) कम हो जाती
(b) बढ़ जाती है
(c) सामान्य तक रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
88. बोकले धागे में उचित अन्तर पर नियमित रूप से क्या निकला होता है जिससे इन रेशों की पहचान की जा सके?
(a) तंग लूप्स
(b) गुच्छे
(c) गाँठ
(d) उपरोक्त सभी
89. निम्न तथ्यों में कौन-सा तथ्य सत्य है?
(a) रैटिन धागे में सजावटी और मूल धागे को परस्पर बाँट दिया जाता है।
(b) रैटिना धागे की सतह खुरदरी होती है।
(c) रैटिना सूत सर्पिल सूत से मिलते-जुलते हैं
(d) उपरोक्त सभी
90. किन तन्तुओं का उपयोग वस्त्रोद्योग और घरेलू वस्त्रों की अपेक्षा औद्योगिक क्षेत्र में अधिक होता है?
(a) खनिज तन्तु ( धात्विक तन्तु)
(b) रासायनिक तन्तु
(c) जान्तव प्राप्त तन्तु
(d) प्राकृतिक तन्तु
91. तन्तु में कौन-सा गुण विद्यमान रहता है जिससे खिंचाव होने के बाद वह अपनी पुरानी अवस्था में पुनः आ जाता है?
(a) घर्षण
(b) अवशोषकता
(c) रैजलियन्सी
(d) मजबूती
92. किस प्रकार के तन्तुओं में ताप सहने की क्षमता अधिक होती है?
(a) सभी प्रकार से प्राप्त तन्तुओं में
(b) सभी जात्तव प्राप्त तन्तुओं में
(c) सभी कृत्रिम तन्तुओं में
(d) खनिज तन्तुओं में
93.वस्त्र उद्योग का मुख्य आधार क्या है?
(a) भारी मशीन
(b) जुलाहे
(c) तन्तु
(d) भारी वाहन
94. तन्तुओं में ताप सहने की शक्ति को क्या कहा जाता है?
(a) टैन्साइल
(b) टैनिसिटी
(c) थर्मेप्लिास्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
95. स्टफर बॉक्स प्रक्रिया में रेशों को एक तंग बक्से या ट्यूब में ठूस कर भर दिया जाता है तो इसके अन्दर ही रेशे को गर्म किया जाता है जिससे
(a) रेशों के बल निकलने के बाद सीधे न हों
(b) रेशों के बल निकलने के बाद सीधे हों
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
96. किस स्थिति में फिलामेण्ट के धागे को बल दिया जाता है जिससे धागे का बल सेट हो जाये
(a) नियंत्रित ताप में
(b) नियंत्रित आर्द्रता में
(c) नियंत्रित वायु दाब में
(d) नियंत्रित शीतलता में
97. गरारी द्वारा गठित धागा किस परिस्थिति में गरारी के मध्य से गुजरता है?
(a) नियन्त्रित दाब में
(b) नियंत्रित ताप और खिंचाव में
(c) अनियंत्रित दाब में
(d) अनियन्त्रित ताप
98. आधुनिक' करघों पर साधारण और जटिल शैडिंग प्रक्रियाएँ किसके द्वारा स्वतः सम्पन्न होती हैं?
(a) स्पिनिंग जैट द्वारा
(b) फ्लाइंग शटल द्वारा
(c) हारनेल द्वारा
(d) म्यूल द्वारा
99. शैडिंग प्रक्रिया क्या है?
(a) ताने के धागों की ऊपर-नीचे ले जाने की प्रक्रिया
(b) बाने के धागो को ऊपर-नीचे ले जाने की प्रक्रिया
(c) एक तरह की रंगाई
(d) दो रंगों को अपास में मिलाना
100. किसने अपनी पुस्तक (Textile Fiber and their uses) में कपास के तन्तु को रेशों का राजा कहा है?
(a) कोलियर ने
(b) हेस ने
(c) हॉलेन ने
(d) सैंडलर ने
101. पिकिंग क्या होती है?
(a) तन्तु को रखने की वास्तविक प्रक्रिया
(b) शैड में रखने की वास्तविक प्रक्रिया
(c) ताने-बाने को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया (d) इनमें से कोई नहीं
102. शटल किस प्रक्रिया के अन्तर्गत आता है?
(a) कपड़े की घटन
(c) ताने के धागे को प्रकट करना
(b) शैड की मात्रा को घटाना
(d) कंताई करना
103. कंघी करने के दौरान कितने बड़े तन्तु कूड़े के रूप में बाहर हो जाते हैं?
(a) 1/2"
(b) 1/5'
(c) 1/4 "
(d) 1/3 "
104. निम्न में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) शटल बदलने का कार्य अब हाथों से नहीं किया जाता है।
(b) शटल यान्त्रिकी व बिजली चालित लूम को प्रारम्भ में पावर लूम की परिभाषा दी गयी थी।
(c) स्वचलित लूम में शटल व सिरकी स्वचलित रूप से भरे जाने लगे हैं।
(d) उपरोक्त सभी
105. टेक्सचर्ड यार्न कितने प्रकार से बनाये जाते हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 4
(d) 7
106. निम्न में से कौन-सी टेक्सचर्ड यार्न की विशेषता नहीं है?
(a) इससे बने वस्त्रों में सिकुड़न नहीं पड़ती है।
(b) इससे बने कपड़े अधिक आकर्षक होते हैं।
(c) धुलाई क्रिया सहज होती
(d) उपरोक्त सभी
107. सूत जिन पर धातु के कण जमाएँ जाते हैं उन पर धात्विक कणों को कितनी प्रकार से जमा सकते हैं?
(a) 2 प्रकार से
(b) 10 प्रकार से
(c) 3 प्रकार से
(d) 8 प्रकार से
108. प्राचीन समय में निम्न में से किस धातु के तन्तुओं का प्रयोग किया जाता था?
(a) सोने
(b) चाँदी
(c) ताँबा
(d) पीतल
109. निम्न में से कौन-सा तन्तु खनिजं तन्तु है?
(a) एस्बेस्टॉस
(b) सोना, चाँदी
(c) ताँबा
(d) ये सभी
110. वर्तमान समय में धात्विक सूत्र की जगह किस वस्तु का प्रयोग किया जाने लगा है?
(a) रंगीन धागों का.
(b) ग्लास फाइबर का
(c) पॉलिश किये हुए चमकदार धागों का
(d) नायलॉन के धागो का
111. धात्विक सूत का प्रयोग कहाँ नहीं होता है?
(a) पहनावे के भारी वस्त्रों में
(b) घरेलू फर्निशिंग वस्त्रों में
(c) सजावटी वस्तु में
(d) डाक्टरों को पोशाक में
112. कोरेस्पन धागे में एक ठोस लचीला । अन्तरिम भाग होता है उसे क्या कहते हैं?
(a) स्पेनडेक्स
(b) थमोप्लास्टी
(c) रैजलियन्सी
(d) स्ट्रेन्थ
113. वलयाकार धागों में वलय किस के द्वारा उत्पन्न किया जाता है?
(a) पतले धागे में मोटे धागे को लपेटा जाता है
(b) मोटे धागे में पतले धागे को लपेटा जाता है
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
114. कोरस्पस धागों का प्रयोग किस प्रकार के परिधान बनाने में किया जाता है?
(a) नलिकाकार वस्त्रों में और खिंचाव वाले वस्त्रों में
(b) सूती वस्त्रों में
(c) जूट के वस्त्रों में
(d) खादी के वस्त्रों में
115. निम्न में से कौन सा तथ्य सत्य है?
(a) स्पाइरल धागे का प्रयोग कमजोर धागे को मजबूत करने में किया जाता है।
(b) स्पाइरल धागे एवं बने वस्त्र शरीर को आराम पहुँचाते हैं।
(c) रबर से अधिक लचक होती है।
(d) उपरोक्त सभी
116. साधारण धागा कितने प्रकार के तन्तुओं से तैयार किया जाता है?
(a) एक ही प्रकार के तन्तुओं से
(b) दो प्रकार के तन्तुओं से
(c) बहुरंगे प्रकार के तन्तुओं से
(d) अनेक प्रकार के तन्तुओं से
117. साधारण धागा अपनी सम्पूर्ण लम्बाई में एक समान क्या रखता है?
(a) व्यास
(b) निश्चत अन्तराल में गाँठे
(c) एक समान दूरी में लूप
(d) उपरोक्त सभी
118. साधारण धागे में मजबूती लाने के लिए क्या दिया जाता है?
(a) शुरु से अन्त तक एक सी गाँठे लगायी जाती हैं।
(b) धागे के बीच-बीच में लूप दिये होते हैं
(c) डिजाइनदार धागे बनाएँ जाते हैं।
(d) शूरू से अन्त तक एक सी ऐंठन दी जाती है।
119. किसी धागे में इकहरे धागे जितनी संख्या में मिले होते उस संख्या को क्या कहा जाता है?
(a) प्लाई
(b) लूप
(c) हुक्क
(d) स्पाइरल
120. सम्मिश्रित धागे को बनाने के लिए कितने धागों को प्रयाग में लिया जाता है?
(a) मात्र एक प्रकार का धागा
(b) मात्र एक रंग का धागा
(c) एक से अधिक वर्ग के धागे
(d) कई रंग के धागे
121. स्वं निर्मित रेशम नहीं है -
(a) कता हुआ रेशम
(b) हस्त रेशम
(c) मूँगा रेशम
(d) अरण्डी रेशम
122. सम्मिश्रित धागों से किस मूल्य के वस्त्रों का निर्माण होता है?
(a) अधिक मूल्यवान वस्त्रों का
(b) निम्न मूल्य के वस्त्रों का
(c) बाजार के फैशन से प्रभावित होने वाले वस्त्रों का
(d) उपरोक्त सभी
123. सम्मिश्रित धागों में बटाई की क्या व्यवस्था होती है?
(a) शुरू से अन्त तक एक समान बटाई
(b) नियमित मध्यान्तरों के बाद बटाई कहीं कम रहती तो कहीं अधिक
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
124. वस्त्रों के द्वितीयक गुणों में शामिल नहीं है
(a) भौतिक आकार
(b) घनत्व
(c) चमक
(d) कुठोरता
125. निम्न में से कौन एरामिड रेशे का भाग नहीं है?
(a) नोमेक्स
(b) केवलर
(c) आसरे
(d) उपरोक्त सभी
126. ताना धागा और बाना धागा दोनों में कौन ज्यादा खिंचाव लेता है?
(a) ताना धागा
(b) बाना धागा
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
127. विलाई की प्रक्रिया में किसको हटाते हैं?
(a) जड़
(b) फूल
(c) बीज
(d) पत्तियों को
128. सेल्यूलोज तन्तुओं में निम्न में से क्या नहीं होता है?
(a) कार्बन
(b) हाड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) अमोनिया
129. डीनियर प्रणाली में जितनी कम संख्या में धागे होते हैं धागा उतना ही होगा -
(a) महीन
(b) मोटा
(c) ढीला
(d) एंठन युक्त
130. धागे की निर्माण प्रक्रिया होती है :
(a) खींचना
(b) तह करना
(c) काटना
(d) कताई
131. कपड़ा प्राप्त करने का सही क्रम है :
(a) तन्तु → कपड़ा → धागा
(b) तन्तु → धागा → कपड़ा
(c) कपड़ा → धागा→ तन्तु
(d) धागा → तन्तु → कपड़ा
132. प्राकृतिक लम्बा रेशा है :
(a) रेशम
(b) कपास
(c) रेयॉन
(d) ऊन
133. प्राकृतिक स्टैपल रेशा है :
(a) रेशम
(b) कपास
(c) रेयॉन
(d) नायलॉन
134. कॉर्ड धागा है :
(a) एकरेशीय
(b) द्विरेशीय
(c) बहुरेशीय
(d) मिश्रित
135. रोविंग प्रक्रिया है :
(a) ऐंठना
(b) कंघी करना
(c) धुनाई करना
(d) काटना
136. नन्हें रेशे नापे जाते हैं :
(a) इंच में.
(b) सेन्टीमीटर में
(c) मीटर में
(d) उपरोक्त सभी में
137. स्ट्रेच धागे का अर्थ है :
(a) घूंघराला
(b) गुठली
(c) मंद
(d) इनमें से कोई नहीं
138. स्पन धागा और स्ट्रेच धागा संबंधित है :
(a) कपास से
(b) नायलॉन से
(c) सन से
(d) लिनन से
139. लम्बे रेशे को कहा जाता है:
(a) स्टैपल
(b) कॉट्सवूल
(c) टैगलॉक
(d) फिलामेन्ट
140. धागे के निर्माण का सबसे पहला यंत्र था :
(a) चरखा
(b) तकली
(c) चरखा एवं तकली
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
141. धागे के निर्माण की अन्तिम प्रक्रिया होती है :
(a) कताई
(b) घुमाव देना
(c) कंघी करना
(d) कार्डिंग
142. निम्नलिखित में से कौन-सा धागा निर्माण की अवस्था नहीं है?
(a) कताई
(b) कंघी करना
(c) बुनाई
(d) घुमाव देना
143. यांत्रिक कताई की सबसे पुरानी विधि है
(a) खुली अन्तिम कताई
(b) ऐंठन रहित कताई
(c) घर्षण कताई
(d) रिंग कताई
144. तकली एवं चरखा कताई की विधि है :
(a) यान्त्रिक विधि
(b) रासायनिक विधि
(c) परम्परागत विधि
(d) उपरोक्त सभी
145. कौन-सा धागा लचकदार होता है?
(a) बनावटी धागा
(b) स्ट्रेक्स धागा
(c) लेसेटेक्स धागा
(d) इनमें से कोई नहीं
|
- अध्याय - 1 परिधान एवं वस्त्र विज्ञान का परिचय
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 तन्तु
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 सूत (धागा) का निर्माण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 तन्तु निर्माण की विधियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 वस्त्र निर्माण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 गृह प्रबन्धन का परिचय
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 संसाधन, निर्णयन प्रक्रिया एवं परिवार जीवन चक्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 समय प्रबन्धन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 शक्ति प्रबन्धन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 धन प्रबन्धन : आय, व्यय, पूरक आय, पारिवारिक बजट एवं बचतें
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 कार्य सरलीकरण एवं घरेलू उपकरण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला